Jabalpur news: कल दो पक्षों में हुए विवाद के बाद ओमती पुलिस का आरोपियों को पकड़ने घर-घर तलाशी अभियान ; वीडियो देखे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती थाना अंतर्गत रविवार को दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें विवाद के दौरान बम एवं पत्थरों से एक दूसरे पर हमला किया गया था। जिसके बाद कल रात को फिर से बम से फिर से बम पटकने की बात को लेकर एक पक्ष द्वारा ओमती थाने का घेराव कर दिया गया था। आज ओमती पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के क्षेत्र में जाकर जिसमें भरतीपुर में एवं उड़िया मोहल्ला में वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रव करने वाले आरोपियों को घर-घर तलाश पुलिस कर रही है। इसी दौरान भरतीपुर में राजा सोनकर नामक युवक जो की विवाद में शामिल था घर में नहीं मिला था उसकी स्विफ्ट कार को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस जिसमें दो संभाग के सीएसपी एवं करीब आठ थानों की पुलिस अभी भी आरोपियों केतलाशी अभियान में जुटी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि एक पक्ष से 10 और एक पक्ष से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post