Jabalpur News: उमरिया डूंगरिया में कच्ची शराब बेचते हुए व्यक्ति गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना चरगंवा क्षेत्र के अंतर्गत उमरिया डूंगरिया गांव में पुलिस ने एक व्यक्ति को कच्ची शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को उमरिया डूंगरिया गांव में कच्ची शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में छापा मारा और धर्मराज गोंड नामक व्यक्ति को कच्ची शराब बनाते और बेचते हुए पाया।

पुलिस ने मौके से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। धर्मराज गोंड को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 34/2 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post