Jabalpur News: स्कूल माफिया पर की गई कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक ने ली जानकारी

 
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर 
। पिछले दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय रही जबलपुर की स्कूल माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जिसमें कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा 11 स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी और स्कूल प्रबंधन, बुक सेलर्स, पब्लिशर्स के खिलाफ 9 थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस कार्यवाही में 22 लोगों को अवैध फीस वसूली और नकली किताबों के प्रकरण में धारा 420, 409, 468 471 और 120 बी भादवि के अपराध पंजीबद्ध कर 21 लोगों को जेल भेजा गया था। आज पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने इस मामले से जुड़े सभी 11 थानों के विवेचक की बैठक कर विवेचन के दौरान आए तथ्यों पर चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post