Jabalpur News: व्यापारिक धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यापारी मुकुल जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जैन ने स्वयं और 11 अन्य आवेदकों के साथ मिलकर मिलियनों रुपये निवेश करने के झांसे दिए और उनसे पैसे लिए। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी अजय बहादुर सिह ने बताया कि शिकायत के अनुसार, मुकुल जैन ने व्यापारिक लाभ के झांसे देकर अन्य व्यक्तियों से धन को हड़पा लिया। उनसे रुपये लेने के बाद वे पैसे को वापस मांगने पर अनादर कर दिया। 

शिकायत के आधार पर, आरोपी मुकुल जैन को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुकुल जैन के खिलाफ धारा 420 और 406 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है और विवेचना जारी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post