दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना तिलवारा की टीम द्वारा 1 आरोपी को 1 किलो 20 ग्राम गांजा कीमती 20 हजार रूपये के साथ पकडा गया है। थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा ने दैनिक सांध्य बन्धु संवाददाता को बताया कि आज दिनाक 14-6-24 को दौरान पैट्रोलिंग कें रामनगर में एक युवक एक्सिस वाहन बिना नम्बर लिये खडा दिखा जो पुलिस को देखकर घबराकर वाहन स्टार्ट कर भागने लगा संदेह होने पर घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछा पर अपना नाम सिकंदर बेन उम्र 32 वर्ष निवासी रामनगर तिलवारा बताया तलाशी लेने पर एक्सिस की डिककी में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये 1 किलो 20 ग्राम गंजा जप्त किया। जिसकी कीमती 20 हजार रूपये का होना पाया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
Jabalpur News: गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्तार, 1 किलो 20 ग्राम गांजा एवं एक्सिस वाहन जप्त
byEditor In Chief
-
0