Jabalpur News: कई युवकों का मुद्रा लोन हजम करने वाले आरोपी पर अधारताल पुलिस मेहरबान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर अधारताल थाने की पुलिस इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। कई लोगों को मुद्रा लोन के नाम पर ठगने वाला सुमित पांडे, जिसकी शिकायत थाने में करीब 8 महीने पहले की गई थी, अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जांच के नाम पर अधारताल थाना प्रभारी ने 8 महीने बाद सुमित के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

हाल ही में गढ़ा थाने में भी सुमित पांडे के खिलाफ पांच और मुकदमे दर्ज हुए हैं। इन मुकदमों में सुमित ने कई युवकों को मुद्रा लोन के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगाया है। इसके बावजूद अधारताल थाने की पुलिस सुमित पांडे के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है। 

शातिर सुमित पांडे का फोन चालू है और वह दिलेरी से शिकायत करने वाले युवकों को फोन करके कह रहा है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि सुमित पांडे अभी भी अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक में सेटिंग के जरिए कई लोगों को फंसाने में लगा हुआ है। पूरे प्रकरण की सही जांच की जाए तो कई बैंक मैनेजर भी उसके इस कारनामे में शामिल मिल सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post