Jabalpur News: कुल्फी बेचने वाले व्यक्ति पर हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी में आज दिनांक 12-6-24 की रात आशीष चौधरी उम्र 23 साल निवार्स अन्ना बाबा के घर के सामने बड़ापत्थर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मटकी वाली कुल्फी का किराय से लेकर ठेला लगा कर फेरी करता हूँ। दिनांक 11/06/24 के रात करीबन 10.30 बजे मै मनमोहन जेपी मेमोरियल स्कूल के पीछे मै मटकी वाली कुल्फी का ठेला लेकर पहुंचा तो वहां पर मुझे अमन केवट मिला और बोला कि मुझे 200 रुपये शराब पीने के लिये दे उसने रुपये देने से मना किया क्यो कि पहले भी अमन केवट ने 200 रुपये दिनांक 09/06/2024 को धमका कर ले गया था । 

रूपये देने से मना करने पर अमन केवट ने झापड़ से सिर तथा पीठ मे मारा है तथा कुल्फी क ठेला पलटा कर कुल्फी गिरा दिया एवं ठेला को तोड़ फोड़ कर क्षति ग्रस्त कर दिया है और गालीगलौज कर बोला कि तू यहां से चला जा नही तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने धारा 327,294,323,506,427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post