दैनिक सांध्य बन्धु। छिंदवाड़ा जिले के ग्राम पुलपुलडोह, तहसील बिछुआ में रहने वाले सीआरपीएफ के वीर सपूत, श्री कबीर उईके जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर आज विशेष वाहन से उनके पैतृक ग्राम पुलपुलडोह लाया गया, जहां उन्हें राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई दी गई।
राज्य शासन की ओर से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री, संपतिया उईके ने शहीद को उनकी अंतिम विदाई में श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को सम्बल देने की प्रार्थना की। मंत्री उईके ने परिजनों से भी आत्मीय मुलाकात की और उन्हें शांति देने के लिए प्रार्थना की।
शहीद के परिवार को राज्य शासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी घोषित किया कि वे शहीद के परिवार से मिलने और सम्बल देने के लिए पैतृक ग्राम पहुंचेंगे। शहीद को सम्मान देने के लिए उनके नाम पर एक गेट, एक चौराहा और उनके अध्ययन किए गए स्कूल का नामकरण किया जाएगा।
श्री कबीर उईके की शहादत को सम्मानित करते हुए, छिंदवाड़ा में उनकी अंतिम यात्रा में विशेष गर्व और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई।
शहीद की अंतिम यात्रा में छिंदवाड़ा जिले के सांसद विवेक साहू, पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, और सी.आर.पी.एफ. के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।