दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों ने आज पेंटीनका से लेकर गोरा बाजार तक के सड़क के किनारे चाय पान एवं फल के ठेले लगाने वालों को अलग किया। अधिकारियों के अनुसार, सड़क के किनारे फल एवं चाय पान के ठेले वाले अतिक्रमण किए हुए थे, जिससे यहां आए दिन एक्सीडेंट की शिकायत मिल रही थी। आज कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ जहां से चाय पान एवं फल के ठेले वालों के ठेले भी तोड़ दिए और फलों की कैरेट पलटा दी। इसके बाद कई फल वाले रोते हुए नजर आए।
Tags
jabalpur