दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल में दिनांक 10 जून 2024 की रात्रि लगभग 10:30 बजे, विमला लड़िया (उम्र 29 वर्ष, निवासी महाराजपुर गौतम नगर अधारताल) ने अपने पति वीरू लड़िया और सास कुसुम बाई लड़िया के खिलाफ प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
श्रीमती विमला ने बताया कि उसका मायका सिंधी केम्प हनुमानताल में है और उसकी शादी दिनांक 8 दिसंबर 2020 को हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति और सास दहेज कम लाने की बात को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
लगभग दो महीने पहले पति ने विमला के मायके की सोने की झुमकी और सोने की अंगूठी छीन ली और उसे घर से निकाल दिया। तब से वह लगातार अपने मायके में रह रही थी। दिनांक 9 जून 2024 की शाम लगभग 6:30 बजे, जब विमला अपने भाई सोनू अहिरवार के साथ अपने ससुराल गई, तो सास और पति ने एक लाख रुपये लाने की मांग की और बिना पैसे लाए वापस ना आने की धमकी दी। इसके बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया। विमला अपनी मां के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने आई।
इस रिपोर्ट के आधार पर थाना हनुमानताल में धारा 498 ए, भारतीय दंड संहिता और 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।