दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर में शराब दुकान के सामने ही लोग बैक का शराब पीते हैं, जिस पर लगातार पुलिस के पास शिकायत पहुंच रही थी। इन शिकायतों के मद्देनजर, शहर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा ऐसे लोगों पर चालानी कार्यवाही करने के आदेश पनागर पुलिस को दिए।
कल पनागर थाना प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंच कर दुकान के सामने बैठकर शराब पी रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई और उन्हें समझाइश दी गई। इसके साथ ही आसपास के दुकानदारों और पान ठेले वालों को भी समझाया गया कि वे अपनी दुकान के आसपास लोगों को बैठकर शराब पीने की अनुमति न दें। अन्यथा, उनके ऊपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।