News Update: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कांस्टेबल ने कंगना रनौत को मारा थप्पड़ ;देखे विडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक अप्रत्याशित घटना हुई जब सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने हाल ही में सांसद चुनी गई कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया। यह घटना तब हुई जब कंगना रनौत, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है, एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थीं।

जानकारी के अनुसार, घटना उस समय की है जब कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के समय प्रदर्शनकारी किसानों को 'खालिस्तानी' कहा था। यह बयान कौर को अत्यधिक आपत्तिजनक लगा, जिसके चलते उन्होंने यह कड़ा कदम उठाया। कंगना के इस बयान को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है और अब एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में आ गया है।

यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है और इसके कई वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं। इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है, जहां कंगना के समर्थकों और विरोधियों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है।

कंगना ने इस घटना पर कहा कि यह उनके खिलाफ एक सुनियोजित हमला है और वह इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगी। वहीं, कुलविंदर कौर का कहना है कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत और सामुदायिक सम्मान की रक्षा के लिए ऐसा किया।

इस घटना से पहले, कंगना रनौत को भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने जीत हासिल की थी।

इस विवादास्पद घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और सीआईएसएफ ने भी अपने कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post