Jabalpur News: पेटीएम में कोड से धोखाधड़ी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा में गुलाब काछी, उम्र 45 वर्ष, निवासी बड़े जैन मंदिर के पास गढ़ा ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में गुलाब काछी ने बताया कि उसका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गढ़ा में है। 

दिनांक 9 नवंबर 2022 को शाम करीब 7 बजे उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति की आवाज जानी पहचानी लगी। उस व्यक्ति ने गुलाब काछी को पेटीएम में कुछ कोड डायल करने को कहा। गुलाब काछी ने भूलवश वह कोड और पिन डायल कर दिया। पेटीएम में कोड डायल करते ही उसके खाते से 99,898 रुपये इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते में ट्रांसफर हो गए।

जब गुलाब काछी ने उस व्यक्ति को दोबारा फोन किया, तो उसने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर पैसे उसके खाते में वापस आ जाएंगे। लेकिन 10 नवंबर 2022 की शाम तक भी पैसे नहीं लौटे। जब गुलाब काछी ने फिर से फोन किया, तो उस व्यक्ति ने कहा कि अगर वह 50,000 रुपये और भेजेगा, तो सारे पैसे वापस कर दिए जाएंगे। तब गुलाब काछी को समझ में आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।

गुलाब काछी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post