दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटरा रमखिरिया हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल सिहोरा अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) से मिला। कांग्रेस नेता दिनेश यादव और डॉ. निलेश जैन, अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यादव का प्रशासन पर आरोप
दिनेश यादव ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, "मौतों पर व्यापार करना है तो नौकरी छोड़ दो साहब।" उन्होंने कहा कि हादसे के बाद प्रशासन द्वारा केवल छुटपुट कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि जिन लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत की गई है, उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है और कटरा रमखिरिया में रेत की अवैध निकासी लंबे समय से जारी है। कोटवार से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत के बावजूद प्रशासन मौन है।
कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हादसे के बाद प्रशासन केवल छोटे-छोटे रेत के ढेरों पर कार्रवाई कर रहा है, जबकि नगर में कई स्थानों पर रेत का बड़ा स्टॉक मौजूद है। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेंद्र पटेल, राजेश तिवारी, सिहोरा ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल, गोसलपुर ब्लॉक अध्यक्ष विनोद पटेल, अमोल चौरसिया, पार्षद राजेश चौबे, लटोरी गुप्ता, पवन सोनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेसियों ने मांग की कि कटरा रमखिरिया हादसे में शामिल दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। यादव ने कहा कि यदि प्रशासन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेगी।प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात और यादव के बयान से साफ है कि कांग्रेस इस मामले में प्रशासन की निष्क्रियता से नाखुश है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर न्याय नहीं मिला, तो वे सड़कों पर आंदोलन करेंगे।