दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कंट्रोल रूम में संभाग प्रभारी एवं स्टेट क्राइम ब्यूरो के स्टेट रिकॉर्ड प्रभारी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ने जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा जोन के 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जबलपुर बालाघाट जोन के आईजी भी मौजूद रहे।
बैठक में बालाघाट एवं जबलपुर में होने वाले अपराधों की समीक्षा की गई। एडीजी ने विशेष रूप से उन अपराधियों पर ध्यान देने का निर्देश दिया जो जमानत पर रिहा होने के बाद भी अपराध में संलिप्त हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे अपराधियों का रिकॉर्ड तैयार कर, उनकी जमानत निरस्त कराने हेतु आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएं।
1. हत्या जैसे गंभीर अपराधों की तुरंत जांच: एडीजी ने बालाघाट और जबलपुर में होने वाली हत्याओं की तुरंत और प्रभावी जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
2. शिकायतों का त्वरित निराकरण: थानों में आने वाली शिकायतों का तुरंत और प्रभावी निराकरण करने पर जोर दिया गया, ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे।
बैठक में जबलपुर डीआईजी सहित 9 जिलों के एसपी उपस्थित थे। इस दौरान सभी अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।