Jabalpur News: महाविधालय में लिपिक एवं वार्डन का स्थानांतरण करने की मांग, भ्रष्टाचार के आरोप बाद भी पद पर रहकर साक्ष्यों के साथ कर रहे छेड़छाड़ - एनएसयूआई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस महाविधालय में लिपिक आशीष लाल द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से कार्य करने हुए भ्रष्टाचार करने एवं वार्डन द्वारा इस कार्य में संलिप्ता नियम विरुद्ध तरीके से नर्सिंग स्टाफ को अनुभव प्रमाण पत्र कर लाभ प्राप्त करने एनएसयूआई जबलपुर द्वारा एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव देवकी पटेल के नेतृत्व में संभागायुक्त महोदय जी को ज्ञापन सौंप कर भ्रष्टाचारी लिपिक और वार्डन को अन्य जगह स्थानांतरित करते हुए कारवाही की मांग की।

एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस महाविधालय में पदस्थ लिपिक आशीष लाल द्वारा महाविधालय में मनमानी कर नियम विरुद्ध तरीके से नर्सिंग स्टाफ को अनुभव प्रमाण पत्र एवं अन्य फर्जी दस्तावेज बनाए जा रहे हैं, एवं पूर्व वार्डन चौकीकर अपने निजी लाभ के लिए इस कार्य में आशीष लाल का सहयोग कर दस्तावेजी में हेर फेर कर निज लाभ कर रही है ।

जिससे संबंधित शिकायत ज्ञापन के माध्यम से एनएसयूआई संगठन द्वारा 10 जून 2024 को मेडिकल डीन को दिया गया था जिसपर डीन द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था, परंतु संगठन को उचित सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई हैं की आशीष लाल के द्वारा शिकायत के बाद से ही उसके पास मौजूद अभिलेखों एवं दस्तावेज के साथ छेद छाड़ किया साक्ष्यों को मिटाया जा रहा है, तथा विरोध कर रहे नर्सिंग स्टाफ और संगठन सदस्यों को कॉल कर मुंह बंद रखने का दबाव बनाया जा रहा है।

ज्ञापन में मुख्य रूप से एनएसयूआई के देवकी पटेल,शाहनवाज़ अंसारी,सक्षम यादव,शफी खान,इंद्रजीत,सुमित कुशवाहा,रियाज़ अली,सुभम चौधरी,राज अहिरवार,रोहित कोर,नितिन शाहू,सत्यम साहू,हर्ष वर्मन,विवेक पटेल,विवेक कोल,अर्जुन बेन,अनुराग चौधरी,शरद चक्रवती सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post