दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के जबलपुर शहर में दमोहनाका-रानीताल चौक-मदनमहल चौक पर एलिवेटेड कोरिडोर (फ्लाईओवर) के निर्माण कार्य के चलते मदनमहल स्टेशन यार्ड में 16 जून 2024 को 4 घंटे का ब्लॉक किया जा रहा है। इस निर्माण के दौरान कुछ गाड़ियों को शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है। इसका विवरण निम्नानुसार है:
शोर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन का विवरण:
1. मेमू ट्रेन श्रीधाम में रहेगी शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट:
गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन को श्रीधाम स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया जाएगा। अर्थात यह गाड़ी श्रीधाम-कटनी-श्रीधाम स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।
2. नैनपुर पैसेंजर गढ़ा गुड्स शेड पर रहेगी शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट:
गाड़ी संख्या 05703/05704 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर ट्रेन को गढ़ा गुड्स शेड स्टेशन पर शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया जाएगा। अर्थात यह गाड़ी गढ़ा गुड्स शेड-जबलपुर-गढ़ा गुड्स शेड स्टेशन के मध्य निरस्त रहेगी।
3. 22187 इंटरसिटी 02 घंटे री-शेड्यूल रहेगी 16 जून को:
गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति - अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को 16 जून 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से चलाने का निर्णय लिया गया है, अर्थात री-शेड्यूल किया गया है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें।
यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें।