दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जो चुनाव परिणाम 6 आए हैं, वो व्यक्ति के मूल्यांकन का नहीं, बल्कि लहर का जनादेश है। हमें ये पूरी तरह से स्वीकार है लेकिन जो लीड भाजपा को मिली वो प्रत्याशी की नहीं, बल्कि मोदी के नाम की है, इसलिए दिनेश यादव का न मुकाबला आशीष दुबे से नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से था। दिनेश यादव ने कहा कि मुझे संस्कारधानी की जनता ने जितने भी वोट दिए उनका मैं आभारी हूँ और कांग्रेस के हर कार्यकर्ता ने चुनाव के दौरान मुझे जो सहयोग दिया वो अभूतपूर्व रहा। जनसमस्याओं के लिए अब और भी मजूबती के साथ लड़ते रहेंगे।
Tags
jabalpur