Chhattisgarh Encounter :नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ आठ नक्सली ढेर;वही एक जवान शहीद, दो घायल

दैनिक सांध्य बन्धु छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है, जिसमें अबूझमाड़ के जंगलों में आठ नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद और दो जवान घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन को और भी मजबूती से चलाने का फैसला किया है। इस घटना के बाद, सुरक्षा बलों की ताकत बढ़ाने के लिए नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ, और आईटीबीपी 53वीं बटालियन बल शामिल हैं।

इसके साथ ही, बस्तर संभाग के जगदलपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव से डीआरजी और एसटीएफ के 1400 जवान खोज के लिए निकले हैं। इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ मदद के लिए डीआरजी और एसटीएफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन भी चलाया है।

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अबूझमाड़ के कुतुल फरसबेड़ा कोड़तामेटा क्षेत्र में जारी है, जहां पिछले दो दिनों से लगातार नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो रही है। इस ऑपरेशन में नक्सलियों के साथ की गई मुठभेड़ में नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है, जैसे कि पिछले 161 दिनों में 141 नक्सली मारे गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post