दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एक फर्जी आईडी बनाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। हैरानी की बात तो यह है कि टीकमगढ़ के आरोपी ने डीआईजी सचिन अतुलकर के नाम से फर्जी आईडी बनाई थी। युवक ने आईडी के माध्यम से महिला से संपर्क किया और उसे झांसे में लेकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाद दे डाला।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहले तो डीआईजी सचिन कुमार अतुलकर की एक फर्जी आईडी बनाई। इसके बाद आरोपी ने उसे पहले भोपाल बुलाया, इसके बाद उसे टीकमगढ़ ले जाकर उसके साथ रेप किया। इस मामले का खुलास खुद डीआईजी सचिन कुमार अतुलकर ने किया है। सचिन अतुलकर का कहना है कि एक महिला उनके पास शिकायत लेकर आई थी। शिकायत के बाद जीरो पर छिंदवाड़ा में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद टीकमगढ़ पुलिस को सूचना दी।
मामला समाने आने के बाद डीआईजी सचिन अतुलकर ने लोगों से अपील की है कि वे अधिकारियों के नाम पर बनाई गर्द फेक आईडी पर विश्वास नहीं करें और न ही उनकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें। मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि आईपीएस सचिन अतुलकर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के डीआईजी है। उन्होंने 21 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। वे किसी फिल्मी हीरो से काम नहीं दिखते हैं। वे रोजाना 2 से 3 घंटे व्यायाम करते हैं। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर उनके नाम से कई फेक आईडी बनी हुई है। इसी के चलते एक महिला के साथ आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया।
आईपीएस सचिन अतुलकर मध्य प्रदेश के कई जिलों में पदस्थ रहे। वे राजधानी भोपाल में भी रहे। वे अबतक कई एनकाउंटर कर चुके है। सचिन अतुलकर वर्तमान में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के डीआईजी के रूप में पदस्थ है।