Jabalpur News: चिटलर सुमित पांडे पर गढ़ा थाने में भी 420 के चार मुकदमे दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर शहर में अपनी परिचित महिला के साथ मिलकर मुद्रा लोन के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला सुमित पांडे पर 4 मामले और गढ़ा थाने में दर्ज हुए हैं। सुमित पांडे के ऊपर इसके पहले आधारताल थाने में भी एक मामला दर्ज हुआ था। ताजा मामले में भी सीमा शेख नामक महिला ने मदर टेकरी मोती नाला निवासी अजहर मंसूरी को सुमित पांडे से मिलवाया था। जिसने उसे मोबाइल की दुकान खुलवाने के लिए मुद्रा लोन लेने को कहा। 

इसके बदले उसमें 4 लाख रुपए भी अजहर मंसूरी से ले लिए और सुमित पांडे द्वारा जय मां मोबाइल नमक दुकान का कोटेशन लगाकर लोन के पैसे जय मां मोबाइल में ट्रांसफर करवा लिए । जब पीड़ित के पास किस्त के लिए फोन आया तब उसे पता चला कि उसका लोन पास हो गया है जो किसी गढ़ा स्थित बैंक की ब्रांच से पास हुआ है। तब उसने बैंक जाकर पता किया तो पता चला उसने जो मुद्रा लोन लिया था उसका पैसा जय मां मोबाइल के खाते में ट्रांसफर कर दिया है वह वहां से अपना सामान ले ले। 

जब पीड़ित जय मां मोबाइल पहुंचा तो उसने बताया कि पैसा तो सुमित पांडे ले गया है। उसके बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गढ़ा पुलिस ने बताया सुमित के खिलाफ और भी मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें इसी तरह , सचिन कलसरिया, संजय मिश्रा, कमलेश केवट सभी गढ़ा के रहने वाले हैं। उनकी रिपोर्ट पर गढ़ा थाने में मामला दर्ज कर सुमित की तलाश शुरू कर दी गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post