दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। यात्री सुविधाओं को विस्तारित करने के उद्द्येश से भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एवं सिंगरौली-निज़ामिद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेनों के फ्रीक्वेंसी को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है :-
भोपाल-सिंगरौली-भोपाल
एक्सप्रेस ट्रेन को द्वि-साप्ताहिक से त्रि-साप्ताहिक बढ़ाया
गाड़ी सांख्य 22165 भोपाल - सिंगरौली ट्रेन की सेवाओं को अपने प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से
साप्ताह में तीन दिन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार
एवं शनिवार को 11 जून 2024 से बढ़ाने का
निर्णय लिया गया। इसी प्रकार गाड़ी सांख्य 22166 सिंगरौली -
भोपाल ट्रेन की सेवाओं को अपने प्रारंभिक स्टेशन सिंगरौली से साप्ताह में तीन दिन
प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को 14 जून 2024 से बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
सिंगरौली-निज़ामिद्दीन-सिंगरौली
एक्सप्रेस ट्रेन को साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक बढ़ाया
गाड़ी सांख्य 22167 सिंगरौली - निजामुद्दीन ट्रेन की
सेवाओं को अपने प्रारंभिक स्टेशन सिंगरौली से साप्ताह में दो दिन प्रत्येक रविवार
एवं बुधवार को 12 जून 2024 से
बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार गाड़ी सांख्य 22168 निजामुद्दीन - सिंगरौली ट्रेन की सेवाओं को
अपने प्रारंभिक स्टेशन निजामुद्दीन से साप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार
को 13 जून 2024 से बढ़ाने का निर्णय
लिया गया।
गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निज़ामिद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन का मथुरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिनों दिशाओं में देने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निज़ामिद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन का मथुरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 02:13/02:15 बजे और गाड़ी संख्या 22168 निज़ामिद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन का मथुरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 00:50/00:52 बजे रहेगा।
उपर्युक्त ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों
से अनुरोध है कि वे इन ट्रेनों की विस्तारित सेवाओं का लाभ उठाएँ।