दैनिक सांध्य बन्धु रायसेन। रायसेन जिले के मंडीदीप थाना क्षेत्र से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने ब्रिज से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना रायसेन जिले के मंडीदीप थाना क्षेत्र की है। बीती देर रात मंगल बाजार के ओवरब्रिज से एक 20 वर्षीय युवती, जया निवासी शांति नगर मंडीदीप, ने छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवती को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना की सूचना युवती के परिजनों को दे दी है। वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या का कारण अभी तक अज्ञात है और मृतिका के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Tags
madhya pradesh