Jabalpur News: सोने-चांदी के जेवर और नगदी रूपये चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना घमापुर में दिनाँक 12-6-24 को रोशनी चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी पूर्वी घमापुर राम हरक का बगीचा थाना घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह बंगलो में काम करती है। दिनांक 11/06/2024 की रात करीब 11/00 बजे सभी सो गये थे । सुबह उठकर वह नल चालू करने चली गई और पति अंदर के कमरे में चले गये और जोर से आवाज देकर बुलाये वह अंदर वाले कमरे में गई तो देखी की अलमारी का सामान फैला हुआ था अलमारी भी खुली थी अलमारी में रखे सोने के 1 जोडी कान के, 1 अंगूठी दो लाकेट चांदी की पायल एक चांदी की बचकानी पायल 1 करधन, एवं नगद 11 हजार रूपये गायब थे। रात को कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post