दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल अंतर्गत एक होटल में पिछले एक सप्ताह से रुकी विदेशी लड़की की जानकारी होटल मालिक और होटल मैनेजर द्वारा थाने में नहीं दी गई थी। इस मामले में थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने होटल मालिक और होटल मैनेजर दोनों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि लड़की रूसी नागरिक है और उसकी भाषा समझने में कठिनाई हो रही थी। ऐसे में गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करके उसकी भाषा का अनुवाद किया गया। अनुवाद से पता चला कि 30 वर्षीय यह युवती जबलपुर घूमने आई थी और उसे भेड़ाघाट, बरगी एवं अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण करना था।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि विदेशी लड़की के विषय में और जानकारी ली जा रही है ताकि उसके यात्रा और अन्य संबंधित जानकारी का पता लगाया जा सके। पुलिस को देखकर भाग जाने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान हो गई है एक व्यक्ति होटल संचालक और दूसरा व्यक्ति होटल मैनेजर है दोनों ने खुद ही थाने पहुंचकर अपनी गलती स्वीकार की है।
Tags
jabalpur