दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कंचनपुर में रहने वाली एक महिला के बलात्कार एवं अपहरण का केस दर्ज करवाने हिंदू धर्म सेवा ने अधारताल थाने का घेराव किया। यह पूरा मामला घेराव करने पहुंचे हिंदू धर्म सेवा के योगेश अग्रवाल ने बताया कि एक महिला जो पहले गोहलपुर थाना अंतर्गत रहती थी उसके घर दिलशाद मंसूरी नामक व्यक्ति का आना-जाना था जिसकी उसके पति से दोस्ती थी।
महिला के द्वारा बताया गया है की एक बार जब उसका पति घर में नहीं था तो दिलशाद मंसूरी जबरदस्ती उसके घर में घुस गया और डरा धमका कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। दिलशाद द्वारा उसकी गंदी वीडियो भी बना ली गई थी इसके बाद वह उसे लगातार ब्लैकमेल करके बलात्कार करता रहा। उसके द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसको बालाघाट ले जाकर उसका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर कर उसके साथ निकाह किया गया। एवं बालाघाट से उसको दिल्ली ले जाकर उसके साथ मारपीट की जाती रही।
अभी 3 दिन पहले महिला दिल्ली में अपने पड़ोसियों की मदद से भाग कर जबलपुर आई और उसने कंचनपुर में अपने मायके में शरण लेते हुए पूरी रात गुजारी। इसके बाद आज धर्म सेवा के कार्यकर्ताओं द्वारा थाने का घेराव करते हुए धर्म परिवर्तन एवं अपहरण सहित बलात्कार का मामला दर्ज करने की मांग की गई है। पुलिस ने बलात्कार एवं अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।