Jabalpur News: स्मार्ट मीटर को लेकर शहर में भारी विरोध: कांग्रेस नगरअध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा, "यह लूट का खेल", दो दिन बाद कांग्रेस करेगी बड़ा खुलासा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध तेजी से बढ़ रहा है। जबलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने आरोप लगाया है कि स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता को लूटा जा रहा है और वे इस मुद्दे पर बड़ा खुलासा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटरों के चलते बिजली बिल में अचानक बढ़ोतरी हो रही है और यह मीटर बहुत तेज भागते हैं। उन्होंने कहा कि उनका विरोध जारी रहेगा और वे उपभोक्ताओं के साथ खड़े रहेंगे।

सौरभ शर्मा ने बताया कि घर के बाहर मौसम के तापमान से भी तेज चलने वाले इन मीटरों के बारे में जनता लगातार शिकायतें कर रही है। बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी डरा धमकाकर जबरदस्ती मीटर लगा रहे हैं। शर्मा ने कहा कि उनके विरोध के चलते कई जगहों पर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे बिजली कर्मचारी कांग्रेस नेताओं को देखकर उलटे पैर भाग जाते हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले से विरोध

जबलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा विधानसभा चुनाव के पूर्व से ही स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। कांग्रेस ने जागरूकता रथ भी निकाला, जिसमें आम जनता को बताया गया कि कैसे स्मार्ट मीटर के माध्यम से उन्हें लूटा जा रहा है। इस आंदोलन ने गति पकड़ी और कई घरों में लगे स्मार्ट मीटर उखाड़ दिए गए।

व्यापारियों में नाराजगी

स्मार्ट मीटर को लेकर व्यापारियों में भी खासी नाराजगी देखी जा रही है। उनका आरोप है कि कुछ दिन पहले ही मीटर बदले गए थे और अब स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे उनके बिजली बिल में वृद्धि हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि बिजली प्रतिदिन भीषण गर्मी में तीन-चार घंटे गोल हो जाती है, जिससे उनके व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

दो दिन बाद कांग्रेस करेगी बड़ा खुलासा

सौरभ शर्मा ने कहा कि दो से तीन दिनों में वे इस लूट के खेल का बड़ा खुलासा करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि वे स्मार्ट मीटर का विरोध जारी रखेंगे और आम जनता को यह बताएंगे कि कैसे बिजली विभाग 2000 रुपए का मीटर फ्री में देकर लाखों रुपए कमा रहा है।

उपभोक्ताओं की दुविधा

इस पूरे विवाद के बीच उपभोक्ता असमंजस में हैं। एक तरफ कांग्रेस इसे लूट का जरिया बता रही है, तो वहीं बिजली अधिकारी बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर की आवश्यकता बता रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर ये बातें सही हैं, तो उनके बिजली बिल में वृद्धि होगी, जिससे उनके घर के बजट पर असर पड़ेगा। दूसरी ओर बिजली कर्मचारी कार्रवाही की बात कहकर जबरन मीटर लगा रहे हैं।

जिले में ढाई लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, जिनमें से कई घरों में मीटर लगा दिए गए हैं। जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, उनके उपभोक्ताओं का कहना है कि उनका बिजली बिल पूर्व की अपेक्षा अधिक आ रहा है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने स्पष्ट किया कि वे इस मुद्दे पर जनता के साथ खड़े रहेंगे और स्मार्ट मीटर का विरोध करते रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post