Jabalpur News: बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं, पुलिस की नाकामी पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाना घेरा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले महीने ही सुपाताल पहाड़ी में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं पर चाकूबाजी की घटना हुई थी, और फिर से बजरंग दल के एक कार्यकर्ता पर अपराधिक प्रवृत्ति के युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। गढ़ा थाना क्षेत्र में एक माह में कई चाकूबाजी की घटनाएं समने आई है। पुलिस द्वारा मामलों में एफआईआर दर्ज की जाती है, परंतु अपराधी जेल से छूटने के बाद फिर से वारदात को अंजाम देते हैं।

इस स्थिति से नाराज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आज गढ़ा थाने का घेराव किया। बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से अपराधी प्रवृत्ति के युवकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वे आगे आंदोलन करेंगे। पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया है कि पूरे मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post