Sports : भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में मात दी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। । क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में मात दी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, जो परिस्थितियों को देखते हुए सही भी था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 19 ओवर में सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

पाकिस्तान की टीम को लगा कि यह मुकाबला वे आसानी से जीत लेंगे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया। एक समय पर पाकिस्तान को जीत के लिए 49 गेंदों में 49 रनों की आवश्यकता थी और उनके पास 8 विकेट शेष थे। इसी मोड़ पर भारतीय गेंदबाजों ने कमर कसी और पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को 2 सफलताएं मिलीं। वहीं, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।

इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को मात दी और मुकाबले को अपने नाम किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post