Sports: न्यूयॉर्क में आज भारत-पाक महामुकाबला: पिच पर रहेंगी नजरें

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आईसीसी टी20 विश्व कप में जिस मुकाबले का इंतजार फैंस को था, वह आज होने वाला है। भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच यह महामुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की अगुवाई बाबर आजम करेंगे। इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर दोनों देशों में गहमागहमी है और क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं।

भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराकर जीत की शुरुआत की थी, जबकि पाकिस्तान का मनोबल पहले ही मैच में मेजबान अमेरिका से हारकर टूट चुका है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह आठवीं बार होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारत ने इससे पहले खेले गए सात मुकाबलों में से छह में जीत हासिल की है और आज वह 7-1 की बढ़त हासिल करने उतरेगा।

पिच की स्थिति

नासाउ काउंटी स्टेडियम की पिचें हाल ही में बिछाई गई हैं और अभी तक जम नहीं पाई हैं। पिच से मिल रहे असमान उछाल ने बल्लेबाजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब तक इस स्टेडियम पर हुए तीन मैचों की छह पारियों में दो बार ही टीमें सौ रन के पार पहुंच सकी हैं। पिच की अनिश्चितता को देखते हुए दोनों टीमों के लिए यह मैच चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

समय और प्रसारण

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7:30 बजे होगा। मैच की तैयारी और रणनीति को लेकर दोनों टीमों के कप्तान और कोच पूरी तरह से जुटे हुए हैं।

पाकिस्तान की चुनौतियां

अमेरिका से मिली उलटफेर भरी हार को भुलाना पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। बाबर आजम ने पिछले मैच की हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था। बाबर ने 44 रन बनाने के लिए 43 गेंद खेली थी। हालांकि, तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान का तेज आक्रमण कहर बरपा सकता है, बशर्ते वे अपनी क्षमता के साथ न्याय करें। भारत से हारने पर पाकिस्तान की सुपर आठ चरण में प्रवेश की राह लगभग असंभव हो जाएगी।

भारत की रणनीति

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हर खिलाड़ी को योगदान देना होगा। आयरलैंड के खिलाफ मैच में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को नहीं उतारा गया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें शामिल किया जा सकता है। रोहित और विराट कोहली पारी का आगाज करेंगे जबकि ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर उतरेंगे। अक्षर पटेल या रवींद्र जडेजा में से एक को बाहर रहना होगा, क्योंकि कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post