दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उपसंचालक खनिज एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पाटन के मार्गदर्शन में खनिज, राजस्व तथा पुलिस थाना पाटन की संयुक्त टीम ने पाटन तहसील में छापामार कार्रवाई कर अवैध रेत भंडारण को जप्त किया।
संयुक्त अमले ने तहसील पाटन अंतर्गत हिरण नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोई भी अवैध खनन कार्य नहीं पाया गया। स्वीकृत रेत खदानों के संचालकों को शासन निर्देशों के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अलावा, संयुक्त टीम ने पाटन तहसील के ग्राम बेलखेड़ा, कट्टरा में लगभग 195 घन मीटर रेत बिना अनुमति के अवैध रूप से भंडारित पाई। इस अवैध भंडारण को लावारिस रूप में जप्त कर ग्राम कोटवार के सुपुर्द किया गया।
ज्ञातव्य हो कि खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज गतिविधियों पर अभियान चलाया जा रहा है। आज की कार्रवाई में तहसीलदार पाटन और खनि निरीक्षक शिवपाल सिंह मय पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur