MP News: पति की हत्या कर सेप्टिक टैंक में शव छिपाया, पत्नी ने पुलिस को बताई हत्या की वजह

दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा। प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ पठार क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया। महिला, जिसका नाम शीला मसकोले है, ने अपने पति किशोर मसकोले की हत्या कर उसके शव को सेप्टिक टैंक में डालकर ढक्कन से पैक कर दिया था। यह वारदात तब सामने आई जब सेप्टिक टैंक से बदबू आने लगी।

तीन दिनों तक इस बात को छिपाए रखने के बाद, शीला मसकोले ने शनिवार देर रात खुद पुलिस थाने पहुंचकर अपने पति की हत्या की जानकारी दी। शीला ने बताया कि उसका पति किशोर मसकोले उसके चरित्र पर शक करता था और उसे नियमित रूप से पीटता था। रोज-रोज की मारपीट और तानों से तंग आकर शीला ने अपने पति की हत्या कर दी और उसके शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया।

जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर बिछुआ पठार में हुई इस वारदात की जानकारी पाते ही एसपी मनीष खत्री ने रविवार सुबह पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने सेप्टिक टैंक में शव की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post