दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी को लेकर स्नेह नगर स्थित कोठारी हॉस्पिटल अब जांच के दायरे में आ गया है। आयुष्मान भारत योजना की सीईओ आदिति गर्ग ने आज अपनी टीम के साथ अचानक कोठारी हॉस्पिटल में जांच की।
सूत्रों के अनुसार, कोठारी हॉस्पिटल की शिकायत भोपाल तक पहुंची थी, जिसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने अदिति गर्ग को जांच के लिए जबलपुर भेजा। जांच के दौरान कई अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है, जो आने वाले समय में उजागर हो सकती हैं।
यह सर्वविदित है कि इससे पहले राइट टाउन स्थित एक किडनी हॉस्पिटल में भी गड़बड़ियों के कारण इसके संचालक डॉक्टर अश्वनी त्रिवेदी को जेल जाना पड़ा था।