Jabalpur News: लीक हुई गैस ने घर को लिया चपेट में नगदी और लाखों रुपए के जेवरात जलकर खाक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रविवार की दोपहर को पाटन थाना के कौनी गांव में रहने वाले श्रीपाल परिवार के घर में भीषण आग लग गई। तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पाटन और दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया। इस घटना में घर में लगे लाखों रुपए के जेवरात सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसके अलावा, घर के अंदर रखे नगदी भी आग में जल गई।

पाटन के ग्राम कौनी में रहने वाले विनय श्रीपाल पिता राजाराम श्रीपाल के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि घर में लगे लाखों रुपए के जेवरात और नगदी के साथ-साथ घरेलू गैस टंकी का लीक होने से आग लगी। यह घटना सड़क पर आ गई है, और उन्हें अब सड़क पर ही रहना पड़ रहा है। अभी तक कोई जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन घर में लगे सभी सामान को आग ने नष्ट कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post