प्रभारी कलेक्टर अनय द्विवेदी ने जानकारी दी कि स्ट्रांग रूम खोलने से पहले सभी ईवीएम की सुरक्षा की गहनता से जांच की गई थी। सभी प्रत्याशी और उनके अभिकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने का अवसर दिया गया कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है।
प्रेक्षक ने भी अपनी उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल्स का पालन सुनिश्चित किया। प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं ने भी इस प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और निर्वाचन आयोग के द्वारा किये गए प्रबंधों की सराहना की।
ईवीएम को स्ट्रांग रूम से निकालने के बाद उन्हें निर्धारित स्थानों पर ले जाया जाएगा जहां मतगणना की जाएगी। इस पूरे कार्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं ताकि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।
इस अवसर पर सुरक्षा बलों की भी विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो सके। स्ट्रांग रूम खोलने की इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर लिया गया है और अब मतगणना की तैयारी की जा रही है।
जबलपुर के नागरिकों ने भी निर्वाचन आयोग के प्रयासों की सराहना की है और आशा व्यक्त की है कि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होगी।