Jabalpur News: लोकसभा निर्वाचन-2024: जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के स्ट्रांग रूम खोले गए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जबलपुर में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के स्ट्रांग रूम  में आज खोले गए। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी अनय द्विवेदी, प्रेक्षक, प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ता उपस्थित थे। स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता और सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए सम्पन्न की गई।

प्रभारी कलेक्टर अनय द्विवेदी ने जानकारी दी कि स्ट्रांग रूम खोलने से पहले सभी ईवीएम की सुरक्षा की गहनता से जांच की गई थी। सभी प्रत्याशी और उनके अभिकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने का अवसर दिया गया कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है।

प्रेक्षक ने भी अपनी उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोलने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल्स का पालन सुनिश्चित किया। प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं ने भी इस प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और निर्वाचन आयोग के द्वारा किये गए प्रबंधों की सराहना की।

ईवीएम को स्ट्रांग रूम से निकालने के बाद उन्हें निर्धारित स्थानों पर ले जाया जाएगा जहां मतगणना की जाएगी। इस पूरे कार्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं ताकि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।

इस अवसर पर सुरक्षा बलों की भी विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो सके। स्ट्रांग रूम खोलने की इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर लिया गया है और अब मतगणना की तैयारी की जा रही है।

जबलपुर के नागरिकों ने भी निर्वाचन आयोग के प्रयासों की सराहना की है और आशा व्यक्त की है कि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post