MP News: भाजपा दफ्तर के पास मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल भाजपा दफ्तर के पास स्थित सात नंबर बस स्टॉप पर मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सी ब्लॉक में शनिवार शाम लगभग चार बजे भीषण आग लग गई। आग ब्लॉक के बेसमेंट में पड़े कचरे में लगी थी, जो तेजी से फैलकर एक बंद दुकान के अंदर तक पहुंच गई।

हालांकि इस आगजनी में कोई बड़ी हानि नहीं हुई, लेकिन कचरे में लगी आग से उठते धुएं ने पूरे ब्लॉक में अफरा-तफरी मचा दी। ब्लॉक में तैनात गार्ड्स ने फायर कंट्रोल रूम को शाम 4:32 बजे आग की सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

इस घटना से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन आग लगने के कारण पूरे कॉम्प्लेक्स में तनाव का माहौल रहा। अधिकारियों ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post