Jabalpur News: 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की रहस्यमय मौत; पुलिस की जांच जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन  के चौधरी मोहल्ला में रहने वाली 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला सियाबाई गुरुवार की शाम को अपने घर से अचानक गायब हो गई थीं। शनिवार की सुबह, उनकी लाश घर से 500 मीटर की दूरी पर एक नाले में मिली। पुलिस का शक है कि अज्ञात लोगों ने महिला की हत्या करके शव को नाले में फेंक दिया। महिला के पहने हुए जेवरात भी गायब थे।

परिजनों ने पाटन थाना पुलिस में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पाटन स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मृतका के बड़े बेटे मुन्ना लाल ने बताया कि सियाबाई अक्सर शाम को घर के बाहर बैठा करती थीं। 30 मई की शाम को भी वह बाहर बैठी थीं, लेकिन अचानक गायब हो गईं। परिजनों ने उन्हें देर रात तक तलाशा और फिर पुलिस को सूचना दी। शनिवार की सुबह उनका शव नाले में मिला।

पाटन थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि शव पानी में रहने के कारण डिकम्पोज हो गया है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। परिजनों ने बताया कि महिला के शरीर से जेवरात गायब हैं, जिसकी भी जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post