Jabalpur News: एनसीसी का अभिनव सम्‍मेलन संपन्‍न

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शैक्षणिक संस्थानों में एन.सी.सी. की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करने के उद्देश्य से आज मंगलवार को जबलपुर समूह एनसीसी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी तरह के पहले सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्राचार्यों को प्रशिक्षण वर्ष 2023-24 में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न शिविरों और गतिविधियों में मजबूत प्रदर्शन को भी उजागर किया गया।

लॉजिस्टिक्स और प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों और राज्य प्राधिकरणों से समर्थन प्राप्त करने आयोजित इस कार्यक्रम में कर्नल विक्रांत त्यागी, सेना मेडल ने विस्तृत एजेंडा प्रस्तुत किया और जबलपुर समूह एनसीसी के प्रदर्शन का अवलोकन किया। दिन के एजेंडे में एनसीसी गतिविधियों का एक व्यापक अवलोकन शामिल था। इस एजेंडे में बी एवं सी प्रमाण पत्रों की तैयारियां, एनडीए कोचिंग, टीएससी, एनएससी, आरडीसी और शूटिंग प्रशिक्षण जैसे विषय शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में संयुक्त अध्यक्षों द्वारा एक मजबूत, आत्मविश्वासी और अनुशासित युवा बल के निर्माण के एनसीसी के मिशन का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई गई। सम्मेलन का समापन सकारात्मक नोट के साथ हुआ, जिसमें एनसीसी कैडेटों और राष्ट्र के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करने की नई प्रतिज्ञा ली गई। इस दौरान क्षेत्र के कॉलेज प्राचार्य और स्कूल प्राचार्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post