Modi 3.0: मोदी मंत्रिमंडल में फिलहाल शामिल नहीं होगी NCP, अजित पवार बोले- कैबिनेट से कम मंजूर नहीं

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का कहना है, ''प्रफुल्ल पटेल ने केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया है और हमें स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री लेना सही नहीं लगा. इसलिए हमने उनसे (बीजेपी) कहा कि हम कुछ दिन इंतजार के लिए तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए। हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन अगले 2-3 महीनों में राज्यसभा में हमारे कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 होगी इसलिए हमें एक (कैबिनेट मंत्रालय) सीट दी जानी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post