MP News: अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू, भाजपा और कांग्रेस तैयार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर । छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र आज से जमा होने लगे हैं। भाजपा ने कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने भी दो प्रभारियों को भेजा है और सर्वे के माध्यम से अधिकारियों को नाम सौंपने की योजना बनाई है। अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर मतदान 10 जुलाई को होगा और मतगणना 13 जुलाई को की जाएगी।

कांग्रेस के प्रत्याशी के चयन में दो प्रभारियों की भेजी गई रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को सौंपी जाएगी। इसके आधार पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा अंतिम नाम प्रस्तावित किए जाएंगे। कांग्रेस में टिकट को लेकर देवीराम उर्फ देव रावण भलावी का नाम भी चर्चाओं में हैं, जो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से 2023 विस चुनाव में अमरवाड़ा से और 2024 में छिंदवाड़ा लोकसभा से चुनाव लडकर तीसरे स्थान पर रहे थे। देवीराम का जुड़ाव जय आदिवासी संगठन (जयस) से है। इनके अलावा रिटायर्ड डीएसपी रामनाथ परतेती और कमलेश शाह की बहन कोमल शाह ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। 

इस उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में हार का सामना किया है और इसलिए इस सीट पर विजय प्राप्त करने की कोशिश में उतरी है। भाजपा के ओर से पूर्व विधायक कमलेश शाह ने अपने नामांकन की पुष्टि कर दी है। अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की राजनीति में बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। कांग्रेस की प्रतिष्ठा और भाजपा के संघर्ष के बीच यहां एक रोमांचक चुनाव का माहौल बन सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post