दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ग्वारीघाट रोड स्थित साईं मंदिर के पास एक वृद्धा को झाड़ियों में फेंकने की घटना ने इंसानियत और पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। सनातन धर्म में सबसे पूजनीय मानी जाने वाली मां के प्रति इस निष्ठुरता का दर्दनाक मंजर सामने आया है।
इस दर्दनाक दृश्य को सबसे पहले प्रभा पटेल ने देखा। कराहती वृद्धा की स्थिति को देखकर उन्होंने तुरंत उसे केला और शरबत देकर मदद की। इसके बाद प्रभा पटेल ने अन्य लोगों को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और वृद्धा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना एनजीओ को भी दी। वृद्धा के प्रति परिजनों की इस क्रूरता ने मानवीयता और रिश्तों की मर्यादा को ठेस पहुंचाई है। इस घटना ने समाज में माता-पिता के प्रति सम्मान और देखभाल के महत्व पर एक गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।
Tags
jabalpur