दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। प्रदेश के भोपाल जिले में सोशल मीडिया पर रील बनाने के जुनून ने भोपाल के राज वर्मा की जान ले ली, जब उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में राज का सिर डिवाइडर से टकराया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ मौजूद तन्मय घायल हो गया है।
राज वर्मा, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और रील्स बनाने के शौकीन थे, ने घटना से पहले भोपाल के अटल पथ पर बाइक चलाते हुए रील बनाई थी और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। यह जुनून उनकी जिंदगी पर भारी पड़ा और उनकी मौत हो गई।
युवाओं के बीच रील बनाने का खतरनाक ट्रेंड
पुलिस के अनुसार, कई बार ट्रैफिक नियमों की कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित कर युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। इसके बावजूद, रील बनाने की दीवानगी और शॉर्ट टर्म लोकप्रियता पाने की होड़ में युवा अपनी जिंदगी को दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए रील बनाना उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है।