Jabalpur News: आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ जीवन देने के पौधारोपण आवश्यक: विधायक पांडे

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडे ने वृहत्त वृक्षारोपण अभियान के अवसर पर पौधारोपण करते हुए कहा कि वर्तमान भौतिकता के परिवेश में मौसम परिवर्तन का आम जनमानस पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है। स्वस्थ भविष्य और आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ जीवन देने हेतु पर्यावरण संरक्षण अत्यधिक आवश्यक है, जिसके लिए वृक्षारोपण महत्वपूर्ण है।

पांडे ने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में सुबह 6 बजे से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में अनेक वृक्ष लगाए गए हैं और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी वितरित की गई है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यह अभियान सिर्फ औपचारिकता न बनकर रह जाए, बल्कि जिन स्थानों पर पौधारोपण किया गया है, वहां के स्थानीय नागरिकों को भी वृक्षों की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया जा रहा है।

इस अवसर पर सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू', पूर्व मंत्री शरद जैन, कमलेश अग्रवाल, अतुल गुल जैन दानी, योगेश बिलोहा, अभिषेक तिवारी, संतोष ललवानी, अंशुल यादव, राघवेंद्र 'लालू' यादव, सोनिया रंजीत सिंह, मोनिका पुष्पेंद्र सिंह, रजनी कैलाश साहू, लवलीन आनंद, कविता रैकवार, मनोज सेन एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post