Jabalpur News: जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये जनभागीदारी आवश्‍यक – कमिश्‍नर वर्मा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, मध्य प्रदेश के जिला पंचायत कुंडम के बघराजी ग्राम पंचायत में जनभागीदारी के माध्यम से जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, संभागायुक्त श्री अभय वर्मा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह ने साथ ही संयुक्त आयुक्त विकास श्री अरविंद यादव की उपस्थिति में जल संरक्षण के महत्व पर चर्चा की। 

अभय वर्मा ने उद्बोधन करते हुए जनभागीदारी एवं जनसहभागिता की महत्वपूर्णता पर बल दिया और कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जल संरचनाओं का रखरखाव, मरम्मत, और पौधारोपण जनभागीदारी से किया जाना चाहिए। उन्होंने और भी बताया कि जल संरक्षण और जल संवर्धन के कार्यों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और पौधारोपण को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए।  इस अवसर पर, ग्रामीणों को पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ दिलाई गई और उन्हें प्लास्टिक का उपयोग कम करने, पौधारोपण को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर, तालाब के पुनर्जीवन के लिए भी जनभागीदारी से काम किया गया और अन्य जल संरक्षण कार्यों को भी प्राथमिकता दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि तालाब के निर्माण में जनभागीदारी से काम किया जा रहा है और इसे एक मॉडल संरचना के रूप में देखा जा रहा है। 

इस तालाब में मछली पालन के लिए भी जल्दी ही उपायुक्त किया जाएगा। इसके अलावा, तालाब में गंदा पानी नहीं जाने देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डीवाट्स संरचना भी निर्माण की जा रही है। 

इस अवसर पर पंचायत के पदाधिकारी, स्‍वसहायता समूह की महिलाये एवं अन्‍य गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे जिन्‍होनें अपने उद्बोधन में जल संरक्षण एवं पौधारोपण के संबंध में अपने विचार रखे। पंचायत के द्वारा मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के तालाब पुनर्जीवन में उनके सक्रिय योगदान के लिये शॉल एवं श्रीफल से सम्‍मान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post