दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत ग्राम सिहोद के रहने वाले 35 वर्षीय नरेंद्र चढ़ार, जो रेलवे में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत थे, ने आज सुबह अपने परिवार के साथ रेलवे ट्रैक पर कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, नरेंद्र चढ़ार ने सुबह 5 बजे अपने गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद आत्महत्या की।
इस दुखद घटना में नरेंद्र चढ़ार के साथ उनकी पत्नी और दो बच्चियों की भी मौत हो गई। भेड़ाघाट पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र चढ़ार, जो ग्राम सका के निवासी थे और रेलवे ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत थे, आज उसने परिवार संग सुबह यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।