Jabalpur News : रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद, तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट बदला, इन स्‍टेशनों से गुजरेंगी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रेलवे ने बिलासपुर और प्रयागराज में पटरियों की मरम्मत कार्यों के चलते 50 से अधिक ट्रेनों को पहले ही रद कर दिया था। इसके बाद बुधवार को और कुछ ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय जबलपुर मंडल के कटनी-बीना सेक्शन में मालखेड़ी स्टेशन पर रेल ट्रैक के अधोसरंचना कार्य के कारण लिया गया है। इस वजह से जबलपुर से प्रारंभ होने वाली यात्री ट्रेनें के अलावा यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद किया गया है और कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।

 मार्ग बदलें गई ट्रेनें:

1. गाड़ी संख्या 12121 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: पांच और सात जुलाई को जबलपुर-कटनी-सतना होकर चलेगी।

2. गाड़ी संख्या 12122 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: छह और आठ जुलाई को सतना-कटनी-जबलपुर से होकर आएगी।

3. गाड़ी संख्या 11449 श्री माता वैष्णोदेवी एक्सप्रेस: नौ जुलाई को जबलपुर-सतना होकर चलेगी।

4. गाड़ी संख्या 11466 सोमनाथ एक्सप्रेस: 24 जून से आठ जुलाई तक जबलपुर-इटारसी से जाएगी।

5. गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ एक्सप्रेस: 15 जून से आठ जुलाई तक भोपाल-इटारसी से जबलपुर आएगी।

6. गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति एक्सप्रेस: 28 जून से 10 जुलाई तक कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर चलेगी।

7. गाड़ी संख्या 12186 रानी कमलपति एक्सप्रेस: 25 जून से 10 जुलाई तक इटारसी-जबलपुर-कटनी से होकर रीवा आएगी।

रद्द किए गए ट्रेनें:

1. गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस: 12 जून से 10 जुलाई तक रद्द।

2. गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस: 13 जून से 11 जुलाई तक रद्द।

3. गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुडवारा मेमू: 16 जून से 10 जुलाई तक रद्द।

4. गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना मेमू: 16 जून से 10 जुलाई तक रद्द।

5. गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल: 16 जून से 10 जुलाई तक रद्द।

6. गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल: 16 जून से 10 जुलाई तक रद्द।

Post a Comment

Previous Post Next Post