Jabalpur News: जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन एक अभिनव पहल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जल स्त्रोतों को स्‍वच्‍छ एवं अविरल बनाये जाने के उद्देश्य से जिले में स्थित नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन करना जल गंगा संवर्धन अभियान का एक अभिनव पहल है। इसके अंतर्गत आज जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पठौरी, जनपद पंचायत पाटन के ग्राम कटरा बेलखेडा, बिनैकी, कैमोरी, गाडाघाट में तालाब, पानी की टंकी के पास एवं नालियों की साफ-सफाई कार्य किया गया। कार्यालय नगर परिषद बरेला में तलैया का पुनर्जीवन एवं जल संग्रहण क्षमता वर्धन का कार्य प्रगतिरत है। कार्यक्रम के तहत तालाबों की साफ-सफाई एवं गहरीकरण का कार्य कराया गया तथा जनपद पंचायत कुण्‍डम के ग्राम पंचायत जुझारी में स्टॉप डेम जीर्णोद्धार कार्य व ग्राम देवरी खिन्हा में पंचायत भवन के पास पुलिया की साफ सफाई कार्य किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post