दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों के तहत आज सुबह जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित काउंटिंग सेंटर में मॉकड्रिल संपन्न हुआ। इस मॉकड्रिल का आयोजन विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में किया गया। इसमें सभी गणना सहायक, गणना सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर, टेबुलेशन के लिए नियुक्त स्टाफ और आठों विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ शामिल हुए।
जबलपुर संसदीय निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी और मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने मॉकड्रिल का जायजा लिया। प्रत्येक गणना कक्ष में जाकर मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Tags
jabalpur