दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जालसाज अमित खम्परिया पर इनाम बढ़कर हुआ 10 हजार शहर एवं शहर के बाहर कई लोगों के साथ चीटिंग कर चुके फरार जालसाज अमित खम्परिया पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा इनाम बढाकर 10 हजार रुपए किया है। अमित खम्परिया को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है। सूत्रों के अनुसार अमित खम्परिया के कई ठिकानों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई परंतु अभी तक पुलिस के हाथ अमित नहीं लगा है। पुलिस की माने तो शीघ्र ही अमित खम्परिया को गिरफ्तार कर लिया जायगा।