दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दूसरे समापन समारोह के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है। यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ के बाद पहली बार आया है। मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव परिणाम आ चुके हैं और वही सरकार (एनडीए) फिर से सत्ता में आ गई है। उन्होंने पिछले 10 सालों में हुए सकारात्मक कार्यों की सराहना की, लेकिन यह भी कहा कि चुनौतियों का सामना अभी भी करना पड़ रहा है।
भागवत ने मणिपुर की स्थिति पर विशेष ध्यान आकर्षित किया, जहां पिछले एक साल से शांति की प्रतीक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा। इसके अलावा, उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की, जिनमें देश की एकता, सुरक्षा और विकास के प्रति RSS की प्रतिबद्धता शामिल है।
संघ प्रमुख ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हर नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने समाज में सद्भाव और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया।